"साइबर बुलिंग का शिकार...": इंस्‍टाग्राम रील पर 'हेट कमेंट' से दुखी किशोर ने किया कथित सुसाइड

मध्य प्रदेश के उज्जैन में दसवीं के एक छात्र ने कथित तौ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा हैं की छात्र साइबर बुलिंग का शिकार था. पुलिस जांच में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
युवक के के इंस्टाग्राम हैंडल पर 16,500 से अधिक फॉलोअर्स थे...(प्रतीकात्‍मक फोटो)
उज्जैन:

मध्य प्रदेश के उज्जैन के एक 16 वर्षीय लड़के ने इंस्टाग्राम रील पर हजारों नफरत भरी टिप्पणियों के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ये किशोर लड़का होने के बावजूद भी इंस्‍टाग्राम पर लड़कियों की तरह वीडियो बनाता था. युवक ने ये कला स्‍वयं सीखी थी. इसी से जुड़े वीडियो वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्‍ट करता था. दीवाली पर युवक ने साड़ी में एक इंस्टाग्राम ट्रांजिशन रील पोस्ट की थी, जिसे लेकर उसे काफी ट्रोल किया गया था. 

'मेड इन हेवन' वेब सीरीज के अभिनेता त्रिनेत्र हलदर गुम्माराजू ने दावा किया कि कलाकार का कमेंट बॉक्‍स  4,000 से ज्‍यादा होमोफोबिक कमेंट्स से भरा हुआ था, जिसने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया. कलाकार के इंस्टाग्राम हैंडल पर 16,500 से अधिक फॉलोअर्स थे.

अभिनेता त्रिनेत्रा ने कहा कि मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को एक सुरक्षित स्थान प्रदान करने में बार-बार विफल रहे हैं. साथ ही दावा किया कि #JusticeForPranshu पर "कोई पोस्ट नहीं है, क्योंकि कुछ समुदाय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं."

इस घटना पर एलजीबीटीक्यू समुदाय के कई सदस्यों ने अपना दुख व्यक्त किया और इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक जैसे प्लेटफार्मों को साइबरबुलिंग से निपटने के लिए अपर्याप्त बताया. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, नागझिरी पुलिस थाना प्रभारी केएस गहलोत ने कहा कि आत्महत्या के पीछे का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है और मामले की जांच जारी है.

2021 में संगठन छोड़ने वाले पूर्व मेटा कार्यकारी आर्थर बेजर ने दावा किया कि इंस्टाग्राम किशोरों के लिए अपने प्लेटफॉर्म की सुरक्षा के बारे में जनता को "मौलिक रूप से गुमराह" कर रहा है. बेजर ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सीनेटरों को कहा था कि इंस्टाग्राम 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए "उपयुक्त नहीं" है.

इसे भी पढ़ें :- जन्मदिन पर दुबई नहीं ले जाने पर महिला ने पति को पीट-पीटकर मार डाला

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
MP News: Bhopal में आधार कार्ड चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश | NDTV India