भारत में आज से 'टीका उत्सव', ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निर्देश पर देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ (Teeka Utsav) का आयोजन किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
'टीका उत्सव' 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निर्देश पर देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव' (Teeka Utsav) का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्देश्य अधिकतम योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण करना है. ‘टीका उत्सव' के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) जैसे कई राज्य योग्य लोगों से टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी लोगों से अपील की है कि ‘टीका उत्सव' के दौरान बड़ी संख्या में वे टीका लगवाएं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने 85 दिन में 10 करोड़ टीके लगाए हैं और वह दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है. मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को टीके की 10 करोड़ खुराक देने में 89 दिन लगे जबकि चीन को इस कार्य में 102 दिन लग गए.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी भारत में सबसे तेज टीकाकरण को दर्शाने वाला एक चार्ट ट्वीट किया और इसे स्वस्थ एवं कोविड मुक्त भारत के लिए मजबूत प्रयास करार दिया.

कोरोना वैक्सीन के बाद वेंटिलेटर की शिकायत,भूपेश बघेल बोले- केंद्र से मिले उपकरण काम नहीं कर रहे 

COVID-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान की बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे अपील की थी कि उन सभी लोगों का टीकाकरण कराने पर ध्यान केंद्रित करें, जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘कभी-कभी इससे माहौल बदलने में मदद मिलती है. ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल को है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है. क्या हम ‘टीका उत्सव' का आयोजन कर सकते हैं और ‘टीका उत्सव' का माहौल बना सकते हैं?''

दिल्ली ने केंद्र के सामने रखी 15 लाख वैक्सीन डोज की मांग, जानें कितने दिनों तक बचा स्टॉक

PM मोदी ने कहा था, ‘‘हमें विशेष अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण करना चाहिए और इसकी बर्बादी बिल्कुल नहीं हो इस पर विचार करना चाहिए. ‘टीका उत्सव' के दौरान अगर चार दिनों में बर्बादी नहीं होगी तो इससे हमारे टीकाकरण की क्षमता बढ़ेगी.''

Advertisement

कुछ राज्यों ने जहां टीके की आपूर्ति में कमी का मुद्दा उठाया, वहीं केंद्र ने कहा है कि सभी राज्यों को पर्याप्त संख्या में टीके आवंटित किए गए हैं.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : किसान और सरकार आमने-सामने

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं