दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन की रफ्तार रुकी, स्टेशन पर दिखाई दी भारी भीड़

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘इस लाइन पर एक ट्रेन में कुछ तकनीकी खामी आ गयी लेकिन इसे दुरुस्त किया जा रहा है.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तकनीकी खामी को सही किया जा रहा है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तकनीकी खामी के कारण सेवा बाधित
  • यात्रियों को हो रही है खासा परेशानी
  • बाकी सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर एक ट्रेन में ‘‘तकनीकी खामी'' के कारण सुल्तानपुर और घिटोरनी स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सेवाओं में बाधा के कारण सुबह येलो लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ रही. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली को गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों को सूचना देने के लिए सुबह करीब सात बजे ट्वीट किया, ‘‘येलो लाइन पर सुल्तानपुर और घिटोरनी के बीच सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. हुडा सिटी सेंटर और घिटोरनी के साथ ही सुल्तानपुर और समयपुर बादली के बीच सेवाएं उपलब्ध हैं. बाकी सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य है.''

ये भी पढ़ें-  देश में NIA की 50 जगहों पर छापेमारी, गैंगस्टर और आतंकी कनेक्शन का मामला

इससे करीब 20 मिनट पहले उसने ट्वीट किया था कि घिटोरनी और सुल्तानपुर के बीच ‘‘सेवाओं में विलंब'' है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘इस लाइन पर एक ट्रेन में कुछ तकनीकी खामी आ गयी लेकिन इसे दुरुस्त किया जा रहा है.''

VIDEO: अहमदाबाद में AAP के दफ्तर पर गुजरात पुलिस की रेड, केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर कैमरे पर आए Chirag Paswan, Seat Sharing पर कब बनेगी बात?
Topics mentioned in this article