यूपी के बिजनौर में शिक्षक गिरफ्तार, स्टूडेंट को भेजा था अश्‍लील मैसेज

पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीण रंजन सिंह के अनुसार स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के एक शिक्षक ने एक छात्रा को व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे. उन्होंने बताया कि इन संदेशों के स्क्रीन शॉट 13 दिसंबर को सार्वजनिक हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
बिजनौर:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में इंजीनियरिंग कॉलेज (IT College) के एक शिक्षक को एक छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीण रंजन सिंह के अनुसार स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के एक शिक्षक ने एक छात्रा को व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे. उन्होंने बताया कि इन संदेशों के स्क्रीन शॉट 13 दिसंबर को सार्वजनिक हो गए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है.

बिजनौर: सम्पत्ति के लिए बेटे ने की पिता की हत्या, सौतेली मां पर लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार कॉलेज की एक छात्रा ने इंग्लिश पढ़ाने वाले इस टीचर से वॉट्सऐप पर पढ़ाई से संबंधित कुछ जानकारी मांगी थी तो टीचर ने पहले छात्रा से दोस्ती करने का मैसेज डालते हुए उस पर दबाव बनाया और फिर मैसेज भेजते हुए लिखा, 'तुम्हारा BF बन सकता हूं, विल यू मैरी मी'. इसका छात्रा ने विरोध किया. 

यूपी के बिजनौर में  शिक्षक गिरफ्तार, स्टूडेंट को भेजा था अश्‍लील मैसेज

घटना के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया जिसके चलते कॉलेज ने आरोपी शिक्षक को निष्कासित कर दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

कानपुर: पीड़िता के पिता की सड़क हादसे में मौत, एक दिन पहले दर्ज कराई थी शिकायत

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Act Protest: वक्फ कानून वापस लेने की मांग, Asaduddin Owaisi प्रदर्शन में शामिल | Breaking News