टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेन्द्रन बने आईआईटी खड़गपुर के गवर्निंग काउंसिल के नये अध्यक्ष

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक वीके तिवारी ने मंगलवार को बताया, ''हम टीवी नरेन्द्रन का आईआईटी खड़गपुर के शासी मंडल के नये अध्यक्ष के रूप में स्वागत करते हैं. तकनीक और औद्योगिक क्षेत्र के महारथी के रूप में नरेन्द्रन समाज की आवश्यकता और औद्योगिक शिक्षा के व्यावहारिक निहितार्थ के एक तकनीकी संस्थान के साथ मिश्रण को समझते हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आईआईटी खड़गपुर.
कोलकाता:

टाटा स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के शासी मंडल (Governing Council) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आईआईटी खड़गपुर के निदेशक वीके तिवारी ने मंगलवार को बताया, ''हम टीवी नरेन्द्रन का आईआईटी खड़गपुर के शासी मंडल के नये अध्यक्ष के रूप में स्वागत करते हैं. तकनीक और औद्योगिक क्षेत्र के महारथी के रूप में नरेन्द्रन समाज की आवश्यकता और औद्योगिक शिक्षा के व्यावहारिक निहितार्थ के एक तकनीकी संस्थान के साथ मिश्रण को समझते हैं.''

उन्होंने कहा, ''हम इस संस्थान को भविष्य की आकांक्षाओं के लिए नया आकार देने में उनके सक्षम मार्गदर्शन, रचनात्मक विचारों और प्रोत्साहन की आशा करते हैं.''

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article