मैथ के सवाल का गलत जवाब देने पर टीचर ने छात्र को छड़ी से पीटा, कहे अपशब्द; वीडियो हो रहा वायरल

6.38 मिनट के वीडियो में क्लास रूम में एक महिला टीचर को देखा जा सकता है. उसके हाथ में एक लकड़ी की छड़ी है. वीडियो में टीचर बच्चे के सिर पर छड़ी से कम से कम पांच बार मारती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर साधारण गणित के प्लस-माइनस के सवाल को लेकर बच्चे को फटकार भी लगाती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है और जांच कर रही है.

दिल्ली, कर्नाटक के बाद अब तमिलनाडु के एक स्कूल में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के एक सरकारी स्कूल में गणित के सवाल का गलत जवाब देने को लेकर टीचर ने बच्चे की डंडे से पिटाई की और उसे अपशब्द भी कहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद आरोपी महिला टीचर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

6.38 मिनट के वीडियो में क्लास रूम में एक महिला टीचर को देखा जा सकता है. उसके हाथ में एक लकड़ी की छड़ी है. वीडियो में टीचर बच्चे के सिर पर छड़ी से कम से कम पांच बार मारती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर साधारण गणित के प्लस-माइनस के सवाल को लेकर बच्चे को फटकार भी लगाती है. हालांकि, एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से इस वीडियो को वेरिफाई नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टीचर बच्चे को फटकार लगाती हुई, उसे बैल कहती है. बच्चा स्लेट पर मैथ के सवाल सॉल्व करने को लेकर जूझ रहा है. उसकी मदद करने के बजाय टीचर बच्चे को अपशब्द कहती रहती है. वीडियो को देखने से लगता है कि ये स्कूल के कॉरीडोर से और खिड़की से बनाया गया है.


इस मामले के बारे में पूछे जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा, "हम वीडियो की जांच कर रहे हैं. अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए कोई नियमित कक्षा नहीं है. ब्लॉक स्तर के अधिकारी वहां गए हैं. हम जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे."

अपुष्ट खबरों के मुताबिक वीडियो आज सुबह चिदंबरम के पास एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में रिकॉर्ड किया गया. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस अधीक्षक एस शक्ति गणेशन ने कहा, "हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. हमने वीडियो के आधार पर एक सामान्य डायरी की है. हमने जिले के शीर्ष शिक्षा अधिकारी से भी जांच करने को कहा है."

ये भी पढ़ें:-

कर्नाटक: चौथी क्लास के छात्र को टीचर ने फावड़ा मारा, पहली मंजिल से धक्का देने से मौत- पुलिस

हैदराबाद के होस्टल में छात्र पर हमले का वीडियो वायरल, 12 आरोपियों में से 8 हिरासत में

गाजियाबाद: दलित छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केस दर्ज, दो गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Usha Silai School: हाशिए पर जीने वालों के लिए नई उम्मीद की किरण | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article