तमिलनाडु: कोविड नियमों के उल्‍लंघन का आरोप लगा पुलिस अधिकारी ने की रेस्‍तरां के कर्मचारियों से मारपीट

वायरल वीडियो में कत्तूर थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक रविवार रात 10.20 बजे रेस्तरां में प्रवेश करते और फिर कोविड-19 रोधी नियमों के उल्लंघन की बात कहकर वहां के कर्मचारियों और ग्राहकों को डंडे से पीटता दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी का तबादला पुलिस नियंत्रण कक्ष में कर दिया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
कोयंबटूर:

तमिलनाडु में पुलिस के एक उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) द्वारा यहां एक रेस्तरां के कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ कथित तौर पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसका तबादला पुलिस नियंत्रण कक्ष में कर दिया गया है.वायरल वीडियो में कत्तूर थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक रविवार रात 10.20 बजे रेस्तरां में प्रवेश करते और फिर कोविड-19 रोधी नियमों के उल्लंघन की बात कहकर वहां के कर्मचारियों और ग्राहकों को डंडे से पीटता दिखाई दे रहा है.

तमिलनाडु : कांग्रेस उम्मीदवार माधव राव की कोविड-19 से मौत, अगर जीते तो होगा उपचुनाव

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में होसूर निवासी पांच पर्यटकों के समूह में शामिल एक महिला मामूली रूप से घायल हुई है.
रेस्तरां मालिक ने उपनिरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने घटना की जांच के आदेश दिए और आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक का तबादला पुलिस नियंत्रण कक्ष में कर दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी ने बिहार यात्रा से पहले वीडियो संदेश, सियासत गरमाई
Topics mentioned in this article