तमिलनाडु : DMK पार्षद की अगुवाई वाली भीड़ के हमले के शिकार हुए सैनिक की मौत

पोचमपल्ली के 29 वर्षीय प्रभु सेना में जवान थे और जम्मू-कश्मीर में भी सेवाएं दे चुके हैं. उनकी 50 वर्षीय डीएमके पार्षद के साथ पानी की टंकी पर कपड़ा धोने को लेकर बहस हुई. इस घटना से नाराज पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ उसी रात प्रभु पर कथित तौर पर हमला कर दिया.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

तमिलनाडु के कृष्णागिरी में सेना के एक जवान की भीड़ ने हमला से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डीएमके पार्षद की अगुवाई वाली भीड़ ने सेना के जवान पर हमला कर दिया था. उनके बीच पानी की टंकी पर कपड़ा धोने को लेकर बहस हुई थी. पुलिस इस मामले में डीएमके के एक पार्षद की तलाश कर रही है.  

रिपोर्ट के मुताबिक, मामला 8 फरवरी का है. पोचमपल्ली के 29 वर्षीय प्रभु सेना में जवान थे और जम्मू-कश्मीर में भी सेवाएं दे चुके हैं. उनकी 50 वर्षीय डीएमके पार्षद के साथ पानी की टंकी पर कपड़ा धोने को लेकर बहस हुई. इस घटना से नाराज पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ उसी रात प्रभु पर कथित तौर पर हमला कर दिया.  

गंभीर रूप से घायल प्रभु का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गई. इस मामले में नगरसमपट्टी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं हमला करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:-

प्लेन के इमरजेंसी डोर मामले पर DMK सांसद ने बीजेपी के तेजस्वी सूर्या का उड़ाया मजाक

'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन रैली में दिखी विपक्षी एकता, डीएमके, भाकपा सहित 9 दलों ने लिया हिस्सा ; 10 बातें

Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal tariffs: Donald Trump के Tariff Plan का पूरा निचोड़, 5 आसान सवाल-जवाब से समझें