कर्नाटक के बांदीपुर इलाके में बीते दस दिन में कुछ जंगली सुअर मृत पाए गए हैं.
उद्गमंडलम:
तमिलनाडु के नीलगिरि के जिलाधिकारी एसपी अमृत ने जिले में मुदुमलाई बाघ अभयारण्य के पास अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के कारण 50 से अधिक जंगली सुअरों की मौत होने की गुरुवार को पुष्टि की. अमृत ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा कि कोथागिरि, कीलकोथागिरी, कुनूर, मनजूर व ऊटी और तमिलनाडु से लगे कर्नाटक के बांदीपुर इलाके में बीते दस दिन में कुछ जंगली सुअर मृत पाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि मृत सुअरों के नमूने तमिलनाडु पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजे गए. जांच रिपोर्ट में उनके स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अमृत ने अन्य जानवरों में इस बीमारी के फैलने की आशंका से इनकार किया.
चेन्नई की एक विशेष टीम बीमारी के बारे में पता लगाने के लिए नीलगिरि की यात्रा पर है. अमृत ने कहा कि शिकार-रोधी दस्ता मृत पाए जा रहे जानवरों के निपटान में जुटा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
UP News: CM Yogi के मंत्री Sanjeev Gond के वीडियो के पीछे की असली खबर | Khabron Ki Khabar