तमिलनाडु: कस्टडी में प्लास से तोड़े आरोपियों के दांत, टॉर्चर के आरोप के बाद IPS अफसर सस्पेंड

हिरासत में प्रताड़ना के कई आरोप सामने आने के बाद तमिलनाडु सरकार ने बलवीर सिंह आईपीएस को उनके पद से हटा दिया और उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बलवीर सिंह हरियाणा के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
चेन्नई:

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक आईपीएस ऑफिसर पर हिरासत में आरोपियों को टॉर्चर करने का आरोप है. हिरासत में लिए गए तीन लोगों ने असिटेंट सुप्रीडेंट ऑफ पुलिस बलवीर सिंह आईपीएस पर उनके दांत तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि उन्होंने अधिकारियों को बलवीर सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया है.

सीएम स्टालिन ने तमिलनाडु में एक कॉल अटेंशन मोशन का जवाब देते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने कहा, "मैंने उनके निलंबन का आदेश दिया है. मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस थानों में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर समझौता करने की कोई जगह नहीं है."

वायरल वीडियो में एक पीड़ित चेल्लप्पा ने बताया, 'थाने में बलवीर सिंह सफेद दस्ताने पहने हुए थे. बलवीर ने मुझे अंदर बुलाया जिसके बाद दूसरे पुलिस अधिकारियों ने उसका हाथ पकड़ लिया. फिर बलवीर ने उसके दांत कटिंग प्लास की मदद से तोड़ दिया. उनके भाइयों और दूसरे गुट के लोगों का भी वही हाल हुआ.' चेल्लप्पा ने कहा कि घटना को करीब दस दिन हो गए हैं, लेकिन मेरा भाई अब भी बिना किसी सहारे के चल नहीं पा रहा है.

Advertisement

पुलिस पर धमकी देने का भी आरोप
चेल्लप्पा ने पुलिस पर अदालत में पेश करने से पहले धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने बताया पुलिस ने उससे कहा कि अदालत में हमें यह नहीं बताना है कि पुलिस स्टेशन में पीटा गया था. साथ ही अगर हमसे हमारी चोटों के बारे में पूछा जाए तो हमें अदालत को यह बताने के लिए कहा गया कि हम नारियल तोड़ते समय पेड़ से गिर गए थे या तो अपनी बाइक से गिर गए थे. 

Advertisement

बलवीर सिंह पर चेल्लप्पा, उनके भाई और उनके साथ हिरासत में लिए गए अन्य लोग आरोप लगाने वाले अकेले लोग नहीं हैं. टीएनएम ने वेधा नारायणन नाम के एक शख्स ने भी यह आरोप लगाया कि वीके पुरम पुलिस थाने में प्रताड़ित किया गया था जहां वह पारिवारिक विवाद को लेकर गए थे. 

Advertisement

तमिलनाडु सरकार ने बलवीर सिंह को वेटिंग लिस्ट में डाला
हिरासत में प्रताड़ना के कई आरोप सामने आने के बाद तमिलनाडु सरकार ने बलवीर सिंह आईपीएस को उनके पद से हटा दिया और उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है. एक अधिकारी ने टीएनएम को बताया कि रेवेन्यू डिविजनल लेवल की जांच के आदेश दिए गए हैं और पीड़ितों को समन जारी किया गया है. बलवीर सिंह हरियाणा के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahagathbandhan Meeting: Bihar में महागठबंधन की बैठक के बाद Tejashwi Yadav की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Topics mentioned in this article