तमिलनाडु के तूतीकोरिन से एक विचलित कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ट्रांसजेंडर महिला के साथ मारपीट की गई है. इतना ही नहीं, बल्कि उसके जबरन बाल भी काट दिए गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में दिखने वाले युवकों को पकड़ लिया गया है.
ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता ग्रेस बानो ने एक 19 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेजर के जरिए एक युवक पीड़िता के लंबे बाल काट रहा है. युवक ने बालों के गुच्छे को खेतों में फेंक दिया और उसके लिए अपशब्द कहता है. दूसरी ट्रांसजेंडर महिला भी उसके बगल में बैठी है.
युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'उन्हें देखिए. वे पुरुषों से पैसे वसूलते हैं. हमें उनके साथ क्या करना चाहिए? यह अब खत्म हो गया.'
नोएडा सोसाइटी में ओवर फ्लो हो रहे पानी को बंद करने के लिए कहा तो बुजुर्ग को रॉड से पीटा
एक अन्य वीडियो में, महिला जमीन पर बैठी हुई दिखाई दे रही है, जिसकी एक आंख सूजी हुई है. वीडियो में वह असहाय दिख रही है.
तमिलनाडु साऊथ जोन पुलिस ने ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पहचान नोह और विजय के रूप में हुई है.
तूतीकोरिन के पुलिस अधीक्षक एल बालाजी सरवानन ने एनडीटीवी को बताया, 'दोनों पुरुष दोनों ट्रांसजेंडर महिलाओं को अच्छी तरह से जानते हैं. उनमें से एक उसके (पीड़ित) साथ रिश्ते में था, लेकिन बाद में दोनों अलग-अलग हो गए थे. जांच जारी है. बाकि जानकारी बाद में देंगे.'
एंट्री को लेकर फूड डिलीवरी ब्वॉय और हाउसिंग सोसाइटी के गार्ड के बीच मारपीट