तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के एक विधायक के बेटे और बहू को अपनी किशोर घरेलू सहायिका के उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने उलुंदुरपेट सरकारी अस्पताल में घरेलू सहायिका से पूछताछ के बाद एंटो मथिवनन (35) और उनकी पत्नी मार्लिना (32) को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, "जांच के दौरान, 18 वर्षीय घरेलू सहायिका ने बताया कि वह तिरुवन्मियूर के एक अपार्टमेंट में काम करती थी जहां दंपति ने उसके साथ मारपीट की."
पुलिस ने शुक्रवार को द्रमुक विधायक आई करुणानिधि के पुत्र मथिवनन और उनकी पत्नी मार्लिना के खिलाफ अनुसूचित जाति की घरेलू सहायिका के साथ मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी.
अपने बेटे और बहू के खिलाफ आरोप के सामने आते ही करुणानिधि ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने कहा था कि वह और उनका बेटा अलग-अलग रहते हैं तथा उन्हें इस आरोप के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
पुलिस के मुताबिक, कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट में एक सरकारी अस्पताल ने 16 जनवरी को उसे सूचना दी कि उपचार के लिए आई एक लड़की ने आरोप लगाया है कि चेन्नई में एक विधायक के बेटे और उसकी पत्नी ने उसे प्रताड़ित किया. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान लड़की के शरीर पर चोट के निशान पाए गए.
विज्ञप्ति के अनुसार, 'विशेष पुलिस टीम ने 25 जनवरी को मथिवनन और उनकी पत्नी मार्लिना को गिरफ्तार कर लिया और आज अदालत में पेश किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.''