तमिलनाडुः कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को दी जाएगी पांच लाख रुपये की मदद, सीएम स्टालिन का ऐलान

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (MK Stalin) ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण अनाथ हुए या अपने माता-पिता में से एक को भी खोने वाले बच्चों के लिये पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोविड से अनाथ हुए बच्चों को 5 लाख रुपये की मदद देगी तमिलनाडु सरकार. (फाइल फोटो)
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (MK Stalin) ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण अनाथ हुए या अपने माता-पिता में से एक को भी खोने वाले बच्चों के लिये पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश सरकार उन बच्चों की स्नातक तक पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी. यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष कार्यबल पहले ही गठित किया जा चुका है जिससे उन बच्चों का पता लगाया जा सके जिनके माता-पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है और उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जा सके. ऐसे असहाय बच्चों के संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिकारियों को राहत पहुंचाने के लिये कहा है.

दिल्ली के बाद UP समेत ये राज्य 1 जून से दे सकते हैं लॉकडाउन में छूट,जानिए अपने राज्य का हाल...

मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार को यहां सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया. विज्ञप्ति के मुताबिक ऐसे बच्चों के नाम से पांच लाख रुपये जमा कराए जाएंगे और यह रकम उनके 18 साल के पूरा होने पर उन्हें ब्याज के साथ मिलेगी. जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मौत बीमारी से हो गई है उन्हें सरकारी आश्रय गृहों या छात्रावासों में ठहरने की व्यवस्था के लिहाज से प्राथमिकता दी जाएगी.

Advertisement

ऐसे बच्चों के ठहरने से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई करने तक सारे खर्च सरकार उठाएगी. इसके अलावा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु महामारी से हो गई है, उन्हें तात्कालिक सहायता के तौर पर तीन लाख रुपये दिये जाएंगे. जिन बच्चों की परवरिश रिश्तेदार या अभिभावक द्वारा की जाएगी उन्हें बच्चे के 18 साल का होने तक इसके लिये तीन हजार रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा.

Advertisement

प्राइवेट अस्पतालों को कैसे मिल रही है वैक्सीन? दिल्ली का केंद्र से सवाल

तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 33,361 नए मामले सामने आए थे. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.78 लाख हो गई. चेन्नई में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और यहां बृहस्पतिवार को 2,779 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,93,881 हो गई. वहीं चेन्नई में अब तक 6,723 कोरोना संक्रमित मरीजों ने जान गंवाई है.

Advertisement

तमिलनाडु में लॉकडाउन एक और हफ्ते बढ़ाकर 7 जून कर दिया गया है. तमिलनाडु में 10 मई को कुछ छूट के साथ दो सप्ताह का लॉकडाउन लागू किया गया था. फिर इसे 31 मई तक बढ़ाया गया था.पुडुचेरी ने 31 मई तक लॉकडाउन लगाया है.तेलंगाना में 30 मई तक लॉकडाउन है. आंध्रप्रदेश ने 31 मई तक कर्फ्यू का विस्तार किया है.

Advertisement

जब कोरोना मरीज की मौत पर रोए डॉक्टर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma, Rajpal Yadav के बाद अब Mumbai के School को बम से उड़ाने की धमकी | Breaking News
Topics mentioned in this article