जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म करने का एकमात्र तरीका पाकिस्तान से बातचीत : फारूक अब्दुल्ला 

फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि जब तक दोनों देशों (भारत एवं पाकिस्तान) के बीच समझ नहीं बनती, आतंकवाद खत्म नहीं होगा. आतंकवाद जारी रहेगा और हमें इसका सामना करना होगा. दुखद बात यह है कि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं... और यह दुर्भाग्यपूर्ण है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीनगर:

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद उस समय तक खत्म नहीं होगा, जब तक पाकिस्तान से बातचीत नहीं की जाती. अब्दुल्ला की यह टिप्पणी जम्मू में पिछले तीन दिन में हुए तीन आतंकवादी हमलों के बाद आई है.

फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि जब तक दोनों देशों (भारत एवं पाकिस्तान) के बीच समझ नहीं बनती, आतंकवाद खत्म नहीं होगा. आतंकवाद जारी रहेगा और हमें इसका सामना करना होगा. दुखद बात यह है कि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं... और यह दुर्भाग्यपूर्ण है."

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक हम नहीं जगेंगे और इसका समाधान नहीं निकालेंगे, निर्दोष लोगों की जान जाती रहेगी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस टिप्पणी का जिक्र करते हुए कि भारत सीमाओं से जुड़े मुद्दों को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित करेगा, अब्दुल्ला ने कहा कि "बातचीत" ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है.

उन्होंने कहा, "विदेश मंत्री ने कल खुद कहा कि चीन के साथ हमें बातचीत करनी होगी और पहली बार उन्होंने पाकिस्तान का भी जिक्र किया. मुझे उम्मीद है कि वह इसे जारी रखेंगे और इसका हल निकालेंगे."

ये भी पढ़ें:- 
घाटी में तीन दिन में 3 आतंकी हमले महज इत्तेफाक नहीं गहरी चाल है, टाइमिंग को समझें

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?