"पहाड़ी इलाके में ले जाया गया...": मणिपुर की युवती ने सुनाई गैंगरेप की भयावह कहानी

युवती ने आरोप लगाया कि उसे एक पहाड़ी इलाके में ले जाया गया, जहां तीन लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. उन्हें बंदूक की बट से मारा गया और खाना-पानी नहीं दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
युवती ने आरोप लगाया कि उसे एक पहाड़ी इलाके में ले जाया गया, जहां तीन लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.(स्क्रीनग्रैब)
इम्फाल:

हिंसाग्रस्त मणिपुर की राजधानी इम्फाल में मई की शुरुआत में हिंसा फैलने पर कई लोगों ने अशांत इलाकों से भागने की कोशिश की. इस संबंध में बात करते हुए 19 साल की एक युवती ने आरोप लगाया कि जब वो भागते हुए एक एटीएम के पास गईं, तो पुरुषों के एक ग्रुप ने उनका अपहरण कर लिया. युवती ने एनडीटीवी को अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि कैसै मणिपुर जातीय संघर्ष का खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है. 

युवती ने आरोप लगाया कि उसे एक पहाड़ी इलाके में ले जाया गया, जहां तीन लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. उन्हें बंदूक की बट से मारा गया और खाना-पानी नहीं दिया गया. उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि लोगों ने उन्हें 15 मई को घाटी स्थित एक विद्रोही समूह को सौंप दिया.

पीड़िता ने बताया, "जो कुछ वे मेरे साथ कर सकते थे, उन्होंने किया. पूरी रात मुझे खाना तो दूर पानी भी नहीं दिया. सुबह, किसी तरह, वॉशरूम जाने के बहाने मैंने उन्हें मुझे खोलने के लिए कहा. उनमें से एक ने ऐसा किया. तभी मैंने अपनी आंखों से पट्टी हटाई और ये देखने की कोशिश की कि आसपास क्या है और क्या हो रहा है. उसके बाद मैंने पहाड़ी से नीचे भागने का फैसला लिया."

पहाड़ी से भागने के बाद जब वो सब्जियों के ढेर के नीचे छिप गई तो एक ऑटोरिक्शा चालक ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. कांगपोकपी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई उनकी शिकायत के अनुसार, महिला आखिरकार कांगपोकपी पहुंचने में कामयाब रहीं, जहां उन्हें पड़ोसी नागालैंड की राजधानी कोहिमा के एक अस्पताल में रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि वह 21 जुलाई को ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में सफल रहीं.

घटना के दो महीने बाद, इम्फाल के पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन में भी सामूहिक बलात्कार, आपराधिक धमकी और हत्या के इरादे से अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. 

सूत्रों ने कहा कि उन्होंने उस पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी का बयान दर्ज किया है, जहां वह कुछ समय के लिए गई थीं और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. पुलिस ने कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और किसी आरोपी की पहचान नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि जांच जारी है. लेकिन पीड़िता के आरोपों की पुष्टि के लिए सबूतों की कमी के कारण जांच में बाधा आ रही है. और यही कारण सवालिया निशान लगाता है कि क्या उनके जैसी महिलाओं को न्याय मिलेगा.

यह भी पढ़ें -
-- विपक्ष ने किया अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान, BJP ने गठबंधन INDIA पर किए ताबड़तोड़ हमले
-- PM मोदी ने विदेश सेवा के प्रशिक्षुओं से किया संवाद, अधिकारियों ने साझा किया अपना अनुभव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sachin Yadav: International Match खेले बिना तोड़ा Javelin का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
Topics mentioned in this article