पंजाब : छावनी क्षेत्र से जासूसी के आरोप में दर्जी गिरफ्तार, इंटेलिजेंस को रकाब पर था संदेह 

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी का संपर्क कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से था और वह सैन्य क्षेत्र से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जानकारी किसे और किस उद्देश्य से दी जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पंजाब के बठिंडा छावनी क्षेत्र से जासूसी के आरोप में एक दर्जी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान 27 वर्षीय रकाब के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला बताया जा रहा है. रकाब लंबे समय से बठिंडा छावनी क्षेत्र में दर्जी की दुकान चला रहा था और सेना के जवानों की यूनिफॉर्म सिलने का काम करता था. मिलिट्री इंटेलिजेंस को रकाब की गतिविधियों पर कुछ समय से संदेह था. संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद इंटेलिजेंस विभाग ने उसे हिरासत में लिया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रकाब के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी का संपर्क कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से था और वह सैन्य क्षेत्र से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जानकारी किसे और किस उद्देश्य से दी जा रही थी. पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या रकाब किसी बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है या किसी व्यक्ति विशेष के निर्देश पर यह कार्य कर रहा था. सुरक्षा एजेंसियों ने उसके संपर्कों और कॉल डिटेल्स की भी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: CM Rekha Gupta पहुंचीं कांवड़ शिविर! अंदर से देखिए पूरी व्यवस्था... | Ground Report
Topics mentioned in this article