राजस्थान में भीषण गर्मी जारी, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजस्थान में लोग गर्मी से झुलस रहे हैं. कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री से पार जा चुका है. हालांकि किन जिलों में मौसम विभाग के अनुसार बारिश पड़ेगी, खबर में जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है.
जयपुर:

राजस्थान में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. आसमान से आग बरस रही है, जिसके चलते लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं. इसी बीच बुधवार को बाड़मेर जिले में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि यहां राज्यभर के मुकाबले तापमान सबसे अधिक रहा.

चार जिलों में तापमान 45 डिग्री पार

बाड़मेर के अतिरिक्त जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री, फलोदी में 45.4 डिग्री, बीकानेर-चित्तौड़गढ़ में 45 डिग्री, गंगानगर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 44 डिग्री, चूरू में 43.4 डिग्री, वनस्थली में 43.2 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 42.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार- राज्य के सभी प्रमुख स्थानों पर मंगलवार रात का तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

इन जिलों में पड़ेंगे छींटें

मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसी तरह दो व तीन मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ बौछारें पड़ने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. राज्य में आंधी व बारिश की गतिविधियां चार से सात मई को भी जारी रहेंगी. राज्य में दो मई से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट होने व भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. वहीं, बीते चौबीस घंटे में गंगधार (झालावाड़) में 3.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई तथा शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Supreme Court ने क्यों सुनाई Prof. Ali Khan को खरी- खोटी, बता रहे हैं आशीष भार्गव
Topics mentioned in this article