स्वावलंबन 2022: अमृत महोत्सव पर नौसेना देने जा रही 75 नई तकनीक और उत्पादों की सौगात 

ये 75 तकनीक देश की आजादी के अमृत महोत्सव यानी आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में तैयार की जा रही है. इन तकनीकों को हिंद महासागर के मित्र-राष्ट्रों को प्रयोग करने के लिए भी दिया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय नौसेना दो दिवसीय सेमीनार स्वावलंबन का आयोजन करने जा रही हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय नौसेना (Indian Navy) 18-19 जुलाई को दिल्ली में दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन करने जा रही हैं. इस सेमीनार को स्वावलंबन (Swavalamban 2022) नाम दिया गया है, जिसकी थीम भारतीय नौसेना में आत्मनिर्भरता है. भारतीय नौसेना के सह सेना प्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने कहा कि इस सेमिनार के दौरान भारतीय नौसेना 75 ऐसी तकनीक और उत्पादों के जरिये स्वदेशी कंपनियों और स्टार्ट-अप्स को चुनौती देगी. इन उत्पादों और तकनीक का नौसेना खुद इस्तेमाल करेगी. 

ये 75 तकनीक देश की आजादी के अमृत महोत्सव यानी आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में तैयार की जा रही है. इन तकनीकों को हिंद महासागर के मित्र-राष्ट्रों को प्रयोग करने के लिए भी दिया जाएगा. 

यही वजह है कि सेमीनार में मित्र-देशों के दूतावास और उच्चायोग में तैनात डिफेंस-अताशे भी शामिल होंगे. नौसेना की इस पहल का उद्देश्य देश में स्वदेशी निर्माण और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है. प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नौसेना का यह प्रयास ‘टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एक्सीलरेशन सेल‘ के माध्यम से किया जा रहा है. 

भारतीय नौसेना ने इस परियोजना के लिए डिफेंस इनोवेशन आर्गेनाइजेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. यह परियोजना ‘आत्मनिर्भर भारत‘ की संकल्पना को एक नई मजबूती देगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..
Topics mentioned in this article