राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है. पुलिस को आशंका है कि बिभव कुमार मुख्यमंत्री के आवास में छुपे हो सकते हैं. स्वाति मालीवाल और बिभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट मामले में एक और वीडियो आज सामने आया है. इस वीडियो में सीएम आवास में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर जारी किया है.
Featured Video Of The Day
Jalaun: अचानक टूटे हाईटेंशन तार, बिजली गिरने का वीडियो हुआ वायरल, मच गई आफरा-तफरी