स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला : दिल्ली पुलिस का बड़ा दावा, घटना का CCTV फुटेज गायब

कोर्ट ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की आशंका है.
नई दिल्ली:

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है. पुलिस के अनुसार, अभी तक की जांच में पता चला है कि स्वाति मालीवाल के साथ जब यह घटना हुई, उस दौरान के सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है. दिल्ली पुलिस ने यह भी दावा किया है कि सीएम हाउज के सीसीटीवी का डीएमआर नहीं दिया गया है. साथ ही घटना के वक्त का सीसीटीवी भी गायब है. पुलिस रिमांड नोट में ये सब खुलासे किए गए हैं. 

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन को लेकर कहा है कि आम आदमी पार्टी ने पुलिस से कोई परमिशन नहीं मांगी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी किसी तरह का प्रदर्शन करती है तो उन्हें आम आदमी पार्टी के दफ्तर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए बिभव कुमार

बता दें, पुलिस ने बिभव कुमार को शनिवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया था, जिन्होंने कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस की ओर से पेश वकील ने मामले में कुमार से पूछताछ करने के लिए उनकी सात दिन की हिरासत का अनुरोध किया था.

Advertisement

सीएम आवास पर मालीवाल से मारपीट का है आरोप

आरोप है कि केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ मारपीट की थी. हालांकि, इस पर अदालत के विस्तृत आदेश का इंतजार है.

Advertisement

बिभव पर साक्ष्य नष्ट करने का भी आरोप

पुलिस ने बिभव पर साक्ष्य नष्ट करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने शनिवार को अदालत में कहा था कि बिभव ने उन्हें अपने फोन का पासवर्ड भी नहीं दिया था और बताया था कि कुछ खराबी होने के कारण उनके फोन को फॉर्मेट कर दिया गया था.  पुलिस ने कहा था कि आरोपी का मोबाइल फोन किसी विशेषज्ञ से खुलवाने के लिए भी उनकी मौजूदगी जरूरी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
हाईस्कूल में लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं Topper बनी Anushka
Topics mentioned in this article