येदियुरप्पा की कुर्सी जाने की अटकलों पर संशय बरकरार, कर्नाटक के मंत्री ने दिल्ली में डाला डेरा

कर्नाटक के खान मंत्री मुरुगेश निरानी भी येदियुरप्पा की तरह लिंगायत समुदाय से आते हैं और उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे की अटकलों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/बेंगलुरु,:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के इस्तीफे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि, उनके इस्तीफे पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. सीएम की कुर्सी जाने की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने रविवार को संकेत दिया कि वह कब तक सत्ता में रहेंगे इसकी गारंटी नहीं है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के रूप में दो साल पूरे होने पर येदियुरप्पा सोमवार को इस्तीफा दे सकते हैं. येदियुरप्पा की कुर्सी जाने के कयासों के बीच, कर्नाटक के एक मंत्री भी दिल्ली पहुंचे हैं. 

लिगांयत समुदाय के कद्दावर नेता माने जाने वाले येदियुरप्पा ने रविवार शाम को कहा, "अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है... सरकार के दो साल पूरा होने पर सुबह कार्यक्रम है. मैं सरकार की दो साल की उपलब्धियों के बारे में बात करूंगा. इसके बाद, आपको आगे के बारे में पता चल जाएगा."

कर्नाटक के सीएम ने कहा, "मैंने तय किया है कि मैं आखिरी मिनट तक काम करूंगा. मैंने दो महीने पहले ही कहा था कि जब भी मुझसे कहा जाएगा मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. मैं इसे फिर से कहूंगा - अब तक मुझे केंद्र से कोई संदेश नहीं मिला है. अगर वे मुझसे पद पर बने रहने के लिए कहेंगे तो मैं बना रहूंगा. यदि नहीं, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और पार्टी के लिए काम करूंगा." येदियुरप्पा ने कहा, "मेरा मानना है कि रात या फिर कल सुबह तक इसकी सूचना आ जाएगी."

READ ALSO: ''अगर शाम तक संदेश आता है...'' कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर बोले बीएस येदियुरप्पा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, येदियुरप्पा के इस्तीफे की जोर पकड़ती अटकलों के बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री मुरुगेश निरानी रविवार को बीजेपी नेताओं से मिलने के लिए अचानक दिल्ली पहुंचे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. हालांकि, निरानी से जुड़े करीबी लोगों का दावा है कि वह निजी दौरे पर दिल्ली गए हैं. 

READ ALSO: बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी जाने की अटकलों से 'इम्पोर्ट' किए मंत्री हैं नर्वस, जानें क्या कहा

खान मंत्री निरानी भी येदियुरप्पा की तरह लिंगायत समुदाय से आते हैं और उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक माना जा रहा है. निरानी के अलावा, भाजपा महासचिव सीटी रवि, कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी का नाम भी सीएम पद की रेस में बताया जा रहा है. 

वीडियो: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सियासी हलचल तेज, आज हो सकता है फैसला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article