कांग्रेस से इस्‍तीफा देने वाली सुष्मिता देव TMC में हुईं शामिल, असम में बनेंगी पार्टी का चेहरा

कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाली  सुष्मिता देव (Sushmita Dev) तृणमूल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. सोमवार को ही कोलकाता में उन्‍होंने TMC की सदस्‍यता ग्रहण की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुष्मिता देव ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण की
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाली  सुष्मिता देव (Sushmita Dev) तृणमूल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. सोमवार को ही कोलकाता में उन्‍होंने TMC की सदस्‍यता ग्रहण की. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी व डेरेके ओ'ब्रायन मौजूद थे. टीएमसी के एक सूत्र ने बताया, ' सुष्मिता, असम में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का चेहरा होंगी.' गौरतलब है कि सुष्मिता असम के सिलचर से कांग्रेस सांसद रह चुकी हैं जहां एक समय उनके पिता संतोष मोहन देव की मजबूत पकड़ थी. 

औपनिवेशिक सोच के साथ लिखी गई बहादुरी की गाथाओं को सुधारा जाएगा : संस्कृति मंत्री

पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव (Former Congress MP Sushmita Dev) ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी थी. हालिया विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election) में कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन तैयार कर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से नहीं रोक सकी. सुष्मिता देव कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष भी थी.उन्होंने पार्टी से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप को भी छोड़ दिया है.

Advertisement

मेघालय : CM आवास पर पेट्रोल बम से हमला, शिलॉन्ग में लगा दो दिन का कर्फ्यू

सुष्‍मिता उन कांग्रेस नेताओं में शामिल थीं जिनका ट्विटर हैंडल दिल्‍ली में कथित तौर पर रेप और हत्‍या की शिकार 9 वर्ष की बालिका के पेरेंट्स के फोटो को दिखाने के कारण लॉक कर दिया गया था. यह तस्‍वीर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बच्‍ची के परिवार से मिलने के बाद शेयर की थी, बाद में कई लोगों ने इस ट्वीट किया था.  राहुल गांधी का अकाउंट जैसे ही लॉक किया गया, सुष्मिता सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने एकजुटता दिखाने के लिए अपने 'डिस्‍पेल पिक्‍चर' को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष (राहुल गांधी) के फोटो से बदल लिया था. अकाउंट पिछले सप्‍ताह बहाल कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस की ओर से पोस्‍ट कर कहा गया था-सत्‍यमेव जयते.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Shah, Ram Gopal Yadav की Colonel Sophia Qureshi और Vyomika Singh पर अभद्र टिप्पणी क्यों?
Topics mentioned in this article