राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाए गए सुशील मोदी, कहा- बीजेपी के लिए काम करता रहूंगा

सुशील कुमार मोदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए डॉ भीम सिंह और डॉ धर्मशिला गुप्ता को बधाई दी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी (फाइल फोटो).
पटना:

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से तीन दशक के अपने जुड़ाव को महत्व देते हैं और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. सुशील कुमार मोदी (72) का राज्यसभा का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो जाएगा. उन्होंने राज्यसभा के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए डॉ भीम सिंह और डॉ धर्मशिला गुप्ता को बधाई देते हुए एक बयान जारी किया.

उन्होंने कहा, “बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर डॉ भीम सिंह और डॉ धर्मशिला गुप्ता को हार्दिक बधाई. देश में ऐसे कुछ ही पार्टी कार्यकर्ता होंगे जिन्हें पिछले 33 वर्षों में चारों सदनों (लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद) में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला हो. मैं हमेशा पार्टी का आभारी रहूंगा और पहले की तरह इसके लिए काम करता रहूंगा.''

बिहार में राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव होने हैं और राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) तथा विपक्ष (महागठबंधन), दोनों के मौजूदा संख्या बल के आधार पर तीन-तीन सीट जीतने की संभावना है. भाजपा नीत एनडीए की सहयोगी जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है. राज्य से भाजपा के उम्मीदवार धर्मशिला गुप्ता और भीम सिंह हैं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army
Topics mentioned in this article