'बड़ी मछलियों के बजाय वे सिर्फ...' : आर्यन खान केस को लेकर NCB पर सुशांत सिंह के परिवार के वकील

उन्होंने एनडीटीवी को बताया, "एनसीबी मीडिया में आने के लिए बहुत उत्सुक है और मूल रूप से इन सभी मामलों को सुर्खियों में लाने के लिए उठाया जा रहा है." 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उन्होंने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह के पिता की तरफ से केस लड़ा था
मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिवार की तरफ से केस लड़ने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और इसकी जांच की शैली की तीखी आलोचना की है.उन्होंने एनडीटीवी को बताया, "एनसीबी मीडिया में आने के लिए बहुत उत्सुक है और मूल रूप से इन सभी मामलों को सुर्खियों में लाने के लिए उठाया जा रहा है." 

अधिवक्ता विकास सिंह का यह बयान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में गिरफ्तारी और उसके बाद जमानत के बाद आई है. उन्होंने जून 2020 में बॉलीवुड स्टार की मौत पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह के पिता केके सिंह की तरफ से केस लड़ा था. उनकी मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में कथित ड्रग लिंक की जांच के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

Drugs Case: आर्यन खान के बाद सात और आरोपियों को मिली जमानत

पिछले एक साल में एनसीबी ने कई फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों से पूछताछ की है और उनमें से कई जांचों में व्यक्तिगत व्हाट्सएप चैट और मैसेज कथित तौर पर मीडिया में भी लीक किए गए हैं. इन चैट लीक के लिए कई लोगों ने मुंबई में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जिम्मेदार ठहराया है. जिन पर एनसीबी के गवाह ने हलफनामा में रिश्वत लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. मुंबई पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं वानखेड़े ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि यह ड्रग्स मामले की जांच को प्रभावित करने का प्रयास है. इसके लिए उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. जिस पर कोर्ट ने आदेश दिया है कि वानखेड़े के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से पहले पुलिस को 72 घंटे का नोटिस देना होगा.

Advertisement

आर्यन खान के मामले पर चर्चा करते हुए कहा अधिवक्ता सिंह ने कहा कि वे सिर्फ छोटे कंज्यूमरों को निशाना बना रहे हैं और हमारे बच्चे हमें बताते हैं दिल्ली की पार्टियों में बच्चों द्वारा खूब ड्रग्स का सेवन किया जा रहा है. अगर यही एनसीबी का मानक है, तो उन्हें दिल्ली में भी पार्टियों पर छापा मारना शुरू कर देना चाहिए, जहां शक्तिशाली लोग हैं.  

Advertisement

किसी ने कहा ‘Thank God' तो किसी ने लिखा ‘Finally', आर्यन खान की बेल पर बॉलीवुड सेलेब्स के यूं आए रिएक्शन

Advertisement

उन्होंने एनसीबी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए बॉलीवुड को चुनना और बॉलीवुड को एक बुरा नाम देना उचित नहीं है, जैसे कि बॉलीवुड नशे की लत से भरा हुआ है. यह एनसीबी का सही रवैया नहीं है. बड़ी मछलिओं के बजाय वे सिर्फ लोगों का ध्यान भटका रहे हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीय आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज की तलाशी के दौरान कथित तौर पर फोन में मिले व्हाट्सएप चैट के आधार पर गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने उन्हें 8 अक्टूबर को मुंबई की आर्थर रोड जेल भेजा था, जहां से शनिवार को वह जमानत पर रिहा हो गए हैं. एनसीबी ने कोर्ट में व्हाट्सएप चैट के आधार पर उन्हें "अवैध ड्रग सौदों" में संलिप्त बताई थी.

आर्यन की रिहाई के बाद शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे फैंस, जश्न मनाया

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article