UP: पुलिसकर्मी के डंडा मारते ही बिगड़ा बाइक का बैलेंस, सड़क पर गिरी महिला; ट्रक से कुचलकर मौत

एसपी ने बताया कि डंडा मारने के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उस पर बैठी प्रदीप की पत्नी अमरावती गिर पड़ी और पीछे चल रहे डंपर से कुचलकर उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहजहांपुर में हादसा.
शाहजहांपुर:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी (UP Police) द्वारा कथित रूप से डंडा मारने के बाद बाइक से गिरी एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

बाइक पर मारा डंडा, गिर गई महिला

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को 'पीटीआई भाषा' को बताया कि थाना निगोही के धूलिया मोड़ के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. रविवार शाम कल्याणपुर निवासी प्रदीप अपनी पत्नी के साथ बारात में शामिल होने जा रहे थे. आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने बाइक पर डंडा मार दिया.

डंपर से कुचलकर महिला की मौत

एसपी ने बताया कि डंडा मारने के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उस पर बैठी प्रदीप की पत्नी अमरावती गिर पड़ी और पीछे चल रहे डंपर से कुचलकर उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया जो रात में दो बजे प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों ने खत्म कराया.

डंपर चालक के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार को सौंपी गयी है. मामले में निगोही थाना के उप निरीक्षक ऋषिपाल तथा डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बीजेपी विधायक ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर तिलहर क्षेत्र की बीजेपी विधायक सलोना कुशवाहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कह रही हैं कि 'शादी विवाह का सीजन चल रहा है, ऐसे में रोज-रोज चेकिंग करने के लिए मैंने मना किया था. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Karnataka Former DGP Murder Case: खौलता तेल, चाकू से वार...OM Prakash हत्याकांड की खौफनाक कहानी