आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, लेकिन आयुर्वेदिक इलाज के लिए भेजने की मांग सुनेगा SC

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. वहीं आसाराम के ऋषिकेश में इलाज के लिए आयुर्वेदिक संस्थान भेजने की याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आसाराम (Asaram) को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. वहीं आसाराम के ऋषिकेश में इलाज के लिए आयुर्वेदिक संस्थान भेजने की याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गई है. आसाराम को ऋषिकेश के आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) को नोटिस जारी किया है. 

इससे पहले राजस्‍थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने भी रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. आसाराम की ओर से स्‍वास्‍थ्‍य के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की गई थी.

बीते दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद आसाराम को एम्‍स में भर्ती कराया गया था. आसाराम इलाज के कुछ ही दिनों बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया था. बता दें कि आसाराम एक नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article