NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में अभिनेता सनी देओल को 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. सनी देओल ने अवॉर्ड लेते हुए अपने पापा धर्मेंद्र को याद किया. पिछले साल गदर-2 के साथ सनी देओल ने जबरदस्त वापसी की है. गदर 2 साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इसके बाद सनी देओल के पास बैक टू बैक कई फिल्में हैं. सनी देओल की सबसे ज्यादा चर्चा इन दिनों फिल्म लाहौर 1947 को लेकर हैं. उनकी इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर आमिर खान हैं.
वहीं सिल्क्यारा सुरंग अभियान के बचावकर्मियों को NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में 'इंडियाज हीरोज' अवार्ड मिला. इस अवॉर्ड की घोषणा होने के बाद सुपरस्टार सनी देओल भावुक हो गए. सनी देओल ने मंच पर जाकर मजदूरों को गले लगाया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. आपको बता दें कि सिल्क्यारा सुरंग अभियान में मजदूरों को निकालने के लिए 17 दिन तक चली सांस रोकने वाली लड़ाई बिल्कुल थका देने वाली थी. भारत में अब तक ये सबसे बड़ा बचाव अभियान रहा. मजदूरों को सुरक्षित रखने और निकालने में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके लिए अमेरिका तक से ऑगर मशीनें मंगाई गईं. तरह-तरह से पहाड़ का सीना चीरने की कोशिश हुई.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल (Uttarkashi Tunnel Rescue) में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कई एजेंसियों के साथ-साथ विदेशी एक्सपर्ट्स भी शामिल थे. हालांकि, सबसे बड़ा काम किया रैट माइनर्स ने. NDTV ने इन्हीं को 'इंडियाज हीरोज' अवार्ड से सम्मानिता किया है.
NDTV एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित 'इंडियन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड प्रदान कर रहा है. इसमें राजनीति, खेल और मनोरंजन सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित किया जा रहा है. यह वे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने न केवल हमारे समाज को मजबूत किया है, बल्कि देश के विकास में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है.