"मुझे समन करो, मेरे अधिकारियों को नहीं" : पंजाब में मुख्यमंत्री vs गवर्नर

पंजाब में सैकड़ों मोबाइल टॉवर, जिनमें ज्यादातर रिलायंस जियो से संबंधित थे उन्हें पिछले महीने नुकसान पहुंचाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
चंडीगढ़:

पिछले महीने मोबाइल टावरों की बर्बरता को लेकर पंजाब के शीर्ष अधिकारियों को राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर (VP Singh Badnore) के समन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने शनिवार को भाजपा पर संवैधानिक कार्यालय को अपने "घृणित एजेंडे" में खींचने का आरोप लगाया. अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पर पार्टी के प्रचार में राज्यपाल को "झुकना" पड़ता है. मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा " यदि  आप कोई स्पष्टीकरण चाहते हैं तो मुझे बुलवाओ, मेरे अधिकारी नहीं "

राज्य के गृह विभाग की देखभाल करने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा राज्य के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाकर, तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें- पंजाब: बीजेपी के पूर्व मंत्री के घर पर किसान प्रदर्शनकारियों ने फेंका गोबर, कैप्टन ने चेताया

पंजाब सरकार के एक बयान ने उन्होंने कहा, "जबकि राज्य में कानून और व्यवस्था के पतन पर भाजपा के प्रचार, कृषि कानूनों के मुद्दे और उसकी वजह से जारी किसान आंदोलन से ध्यान हटाने के लिए एक रणनीति से ज्यादा कुछ नहीं था. अगर गवर्नर को स्थिति पर कोई चिंता होती है, तो उन्हें सीधे मेरे साथ होम पोर्टफोलियो के संरक्षक के रूप में मामला उठाना चाहिए था. "

उन्होंने कहा, "ऐसे समय में जब हमारे किसानों का बहुत अस्तित्व दांव पर है, भाजपा के नेता क्षुद्र राजनीति में लिप्त हैं और राज्यपाल के संवैधानिक कार्यालय को भी अपने अनचाहे एजेंडे में खींच रहे हैं."

पंजाब में सैकड़ों मोबाइल टॉवर, जिनमें ज्यादातर रिलायंस जियो से संबंधित थे उन्हें पिछले महीने नुकसान पहुंचाया गया था. ऐसा बताया गया था कि किसानों द्वारा केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध के चलते ये टॉवर हिंसा का शिकार हुए.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना के बारे में कड़ी चेतावनी जारी की थी और पुलिस को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था. सिंह ने आज कहा कि भाजपा "कानून-व्यवस्था की समस्या के रूप में कुछ मोबाइल टावरों को नुकसान की कुछ मामूली घटनाओं" को महत्व देकर कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन को कम करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन :  टीवी पर दिए बयान को लेकर लुधियाना से कांग्रेस सांसद के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने कहा, "इन क्षतिग्रस्त टावरों की मरम्मत की जा सकती है, लेकिन दिल्ली की सीमाओं पर कड़कड़ाती ठंड में किसानों की जान चली गई, केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की उदासीनता के बीच वे अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहे? "

Advertisement

मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के किसान, राष्ट्रीय राजधानी में और उसके आसपास हफ्तों तक कानूनों का विरोध करते रहे हैं. उन्हें डर है कि कानून पारंपरिक फसल बाजारों और न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी को समाप्त कर देंगे और उन्हें बड़े कॉर्पोरेट घरानों द्वारा शोषण के लिए अतिसंवेदनशील बना देंगे. प्रदर्शनकारी किसानों ने पिछले कुछ दिनों में पंजाब भाजपा के कुछ नेताओं पर निशाना साधा है ताकि वे कानून को निरस्त करने की मांग कर सकें.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla