सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर आप की आलोचना की

शिअद के प्रमुख ने कहा, ‘‘ गैंगस्टर राज कर रहे हैं. दिनदहाड़े डकैतियां हो रही हैं, गैंगस्टर हजारों लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं और उन पर कोई नियंत्रण नहीं है. लोग बेहद परेशान हैं. ऐसा लगता है कि मौजूदा समय में राज्य में कोई सरकार नहीं है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में कानून-व्यवस्था की कथित 'बिगड़ती' हुई स्थिति को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मौजूदा समय में राज्य में कोई सरकार नहीं है. 

सुखबीर बादल ने दावा किया कि आप की पूरी सरकार गुजरात चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि पंजाब में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में राज्य में हत्या और लूटपाट की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.

शिअद के प्रमुख ने कहा, ‘‘ गैंगस्टर राज कर रहे हैं. दिनदहाड़े डकैतियां हो रही हैं, गैंगस्टर हजारों लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं और उन पर कोई नियंत्रण नहीं है. लोग बेहद परेशान हैं. ऐसा लगता है कि मौजूदा समय में राज्य में कोई सरकार नहीं है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ आज पंजाब के हालात ऐसे हैं जैसे किसी 'अनाड़ी' को चलाने के लिए गाड़ी दी जा रही हो. ऐसे में दुर्घटना होना तय है.'

यह भी पढ़ें -

-- "पूरी तरह अस्वीकार्य" : राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के SC के आदेश पर कांग्रेस

-- केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जजों की नियुक्ति न करने पर जताई नाराजगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गोली से बचाने वाले 'कमांडो' के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया
Topics mentioned in this article