छात्रों को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी : हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे, जहां अलोपीबाग स्थित अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “आज देश और पूरे प्रदेश में नौजवानों की बेरोजगारी पर सवाल उठ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हार्दिक पटेल और एनएसयूआई के नीरज कुंदन का प्रयागराज के पटेल संस्थान में कार्यक्रम था.
प्रयागराज:

कांग्रेस (Congress) के युवा नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने शनिवार को छात्रों से देश में बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील की. हार्दिक पटेल शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे, जहां अलोपीबाग स्थित अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान के गेट पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “आज देश और पूरे प्रदेश में नौजवानों की बेरोजगारी पर सवाल उठ रहे हैं. जिस तरह से नौजवानों को लाठियां मारी जा रही हैं, उसे देखकर कांग्रेस पार्टी व्यथित है.”

गुजरात निकाय चुनाव: कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद हार्दिक पटेल ने दिखाए बागी तेवर, आलाकमान पर भी दागे सवाल

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पुलिस और प्रशासन को आगे रखकर विपक्ष की आवाज दबाने का काम रही है. कांग्रेस नेता ने कहा, “ऐसे में मैं देश के नौजवानों को एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ने की अपील करता हूं. आज रोजगार के नाम पर पैसा इकट्ठा किया जा रहा है.” पटेल ने कहा, “आज पुलिस ने जिस तरह से हमें इस संस्थान के भीतर नहीं जाने दिया, उसका हमें बहुत दुख है. कल हम वाराणसी भी जाने वाले हैं और पूरे प्रदेश के नौजवानों को इकट्ठा करने का हमारा प्रयास जारी रहेगा.”

Advertisement

गुजरात सरकार ने हार्दिक पटेल की जमानत शर्त में राहत को लेकर दाखिल याचिका का विरोध किया

उल्लेखनीय है कि हार्दिक पटेल और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन (Neeraj Kundan) का यहां पटेल संस्थान में एक सभा करने का कार्यक्रम था, जिसके लिये प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी. प्रशासन ने हालांकि जिले में कोविड प्रोटोकॉल के तहत धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पहले ही सभा करने की इजाजत नहीं दी थी. प्रशासन से सभा करने की अनुमति नहीं होने के बावजूद दोनों नेता आज यहां पहुंचे थे. किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संस्थान के गेट के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.हार्दिक पटेल और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का प्रयागराज के पटेल संस्थान में  कार्यक्रम था. 
 

Advertisement

देस की बात : पुलिस बदसलूकी का हर तरफ विरोध, प्रयागराज की कार्रवाई पर अब सियासत

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: Bihar Elections से तहव्वुर राणा का क्या है कनेक्शन? | Muqabla
Topics mentioned in this article