एग्जाम हॉल में छात्र की हार्ट अटैक से मौत, यूपीएससी की भी कर रहा था तैयारी

छत्रपति संभाजीनगर के बीड में एक 24 वर्षीय छात्र की परीक्षा देते हुए दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई. छात्र सिद्धांत मसल यूपीएससी की भी तैयारी कर रहा था और परीक्षा के दौरान उसने अनईजीनेस होने की शिकायत की थी. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
छत्रपति संभाजीनगर:

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के बीड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बीएससी के छात्र की परीक्षा के वक्त दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सिद्धांत मसल जो थर्ड-ईयर बीएससी का छात्र था की शुक्रवार सुबह इंस्टीट्यूट में परीक्षा के वक्त दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वहीं इस घटना पर मृतक के भाई ने कहा कि उसका कोई मेडिकल इतिहास नहीं रहा है. 

यूपीएससी की भी तैयारी कर रहा था छात्र

सिद्धांत, जो यूपीएससी की भी तैयारी कर रहा था, वो बीड में स्वतंत्रवीर सावर्कर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कॉलेज का छात्र था. प्रिंसिपल शिवानंद क्षीरसागर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, 'वह कॉलेज में दूसरी मंजिल पर परीक्षा दे रहा था जब उसने टीचर को बताया कि उसको अनईजी महसूस हो रहा है'. 

प्रिंसिपल ने कही ये बात

प्रिंसिपल ने कहा, "मैं एनसीसी के साथ तुरंत ही एग्जाम हॉल में गया, जिन्हें इस तरह की इमरजेंसी परिस्थितियों के लिए ट्रेन किया गया है और फिर हम सिद्धांत को डिस्ट्रिक्ट सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

मृतक के छोटे भाई ने कही ये बात

मृतक के छोटे भाई यश ने कहा कि उसने शुक्रवार सुबह सिद्धांत को बाइक पर एग्जामिनेशन सेंटर के बाहर छोड़ा था. यश ने कहा, "मेरे भाई ने किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की बात नहीं की. रास्ते में आते वक्त उसने किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत नहीं की. बाद में मेरे पास कॉलेज से फोन आया जिसमें मुझे बताया गया कि मेरा भाई बेहोश हो गया है."

परिवार की परिस्थिति बदलना चाहता था सिद्धांत

उसने बताया, "सिद्धांत बहुत मेहनती स्वभाव का था और वह परिवार को सपोर्ट करने के लिए दिल्ली में पार्ट टाइम जॉब भी कर रहा था. मेरे पिता कार ड्राइवर हैं और मेरी मां साड़ी की दुकान में काम करती हैं. मेरा भाई चाहता था कि वो परिवार की इस परिस्थिति को बदले."

डॉक्टर ने कहा ब्लड क्लॉट बनने से आया छात्र को हार्ट अटैक

डॉक्टर हनुमंत पारेख ने कंफर्म किया कि सिद्धांत की मौत हार्ट अटैक से हुई है. सिविल डिस्ट्रिक अस्पताल के डॉक्टर पारेख ने कहा, "छात्र के दिल में ब्लड क्लॉट्स बनने की वजह से उसे दिल का दौरा पड़ा. हमने पोस्टमार्टम करने के बाद छात्र का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है." शिवाजीनगर पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में आज दिग्गजों का दिन | City Center