'आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द हो कड़ी कार्रवाई', पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की मांग

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से त्वरित कार्रवाई करने की भी मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की त्वरित कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने गहरा दुख व्यक्त किया है. इस हत्याकांड को लेकर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है. इस प्रेस नोट में कहा गया है कि हम मुकेश चंद्राकर की हत्या से सदमे मे हैं. हम इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़ें हैं. प्रेस क्लब ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से इस घटना का संज्ञान लेने को कभी कहा है. क्लब ने राज्य सरकार से भी आरोपियों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने की बात कही है. हम

1 जनवरी से लापता थे मुकेश चंद्राकर

स्थानीय पुलिस के अनुसार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से ही लापता थे.बस्तर के आईजी ने इश मामले की जांच को लेकर एक विशेष टीम बनाई थी. पुलिस की जांच के दौरान मुकेश का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में स्थित एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया. पुलिस ने मुकेश चंद्राकर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

मोबाइल फोन की मदद से शव तक पहुंची पुलिस 

मामले की जांच में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मुकेश चंद्राकर के लापता होने की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस की टीम ने उनके फोन को ट्रैक करना शुरू कर दिया था. पुलिस की टीम मुकेश के मोबाइल फोन को ही ट्रैक करते हुए जब सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर पहुंची तो उन्हें एक सेप्टिक टैंक की जांच के दौरान मुकेश का शव मिला. 

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Bulldozer Action: Lalu Yadav के बंगले पर खुलेगा स्कूल! Rabri Devi