चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान महू में दो पक्षों के बीच हुआ पथराव

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) निमिष अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के जश्न में महू में जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों में कहासुनी हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर:

‘चैम्पियंस ट्रॉफी' में भारतीय क्रिकेट टीम की खिताबी जीत के जश्न में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में रविवार रात निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) निमिष अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के जश्न में महू में जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों में कहासुनी हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.''

उन्होंने बताया कि उपद्रव के दौरान आगजनी की कुछ घटनाएं भी हुईं और शुरुआती जानकारी के मुताबिक इनमें कुछ वाहनों को नुकसान हुआ. अग्रवाल ने बताया कि उपद्रव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को शांत किया.

उन्होंने कहा, ‘‘महू में हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं और वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विवाद के दौरान किसी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.''

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Atom Bomb पर PM Modi ने कर दी पाकिस्तान की बोलती बंद | Khabron Ki Khabar