Share Market Closing : सेंसेक्स ने आज पहली बार छुआ 51 हजार का आंकड़ा, क्रेडिट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं

आज BSE का इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के पार पहुंच गया. वहीं NSE इंडेक्स निफ्टी ने भी इतिहास बनाते हुए 15,000 का आंकड़ा छुआ. हालांकि, MPC ने क्रेडिट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके चलते बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sensex Today : सेंसेक्स ने आज 51,000 और निफ्टी ने 15,000 का इतिहास बनाया.
नई दिल्ली:

Share Market Closing Bell: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की रेपो रेट पर घोषणा के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गजब की तेजी देखी गई. आज BSE का इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के पार पहुंच गया. वहीं NSE इंडेक्स निफ्टी ने भी इतिहास बनाते हुए 15,000 का आंकड़ा छुआ. हालांकि, MPC ने क्रेडिट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके चलते बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया.

क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स 0.23 फीसदी यानी 117.34 अंकों की बढ़त के साथ 50,731.63 के आंकड़े पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 28.60 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़त लेकर 14,924.30 पर बंद हुआ. 

बता दें कि आरबीआई ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसका मतलब है कि रेपो रेट चार फीसदी पर बरकारार रहेगा, वहीं रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा है. कमिटी ने 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. कमिटी का कहना है कि अभी फोकस ग्रोथ को पटरी पर लाने का है.

बता दें कि शेयर बाजार आज उछाल के साथ खुले थे, जिसके कारण सेंसेक्स ने 51 हजार की नई ऊंचाई को छू लिया. तीस शेयरों वाले बीएसई का संवेदी सूचकांक आज 417 अंकों की तेजी के साथ 51,031 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73 अंक चढ़कर 14,968 अंकों पर कोरोबार की शुरुआत की. निफ्टी ने भी 15,005 के साथ रिकॉर्ड बनाया.

Featured Video Of The Day
Income Tax Rate घटने से अर्थव्यवस्था में खपत बढ़ेगी और बचत भी : NDTV से बोले Ajay Seth | Budget 2025
Topics mentioned in this article