मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजों के ऐलान के बाद सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर, निफ्टी 21,000 के पार

Stock Market Update: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोपहर के कारोबार में जहां 21,000 अंक के स्तर को पार कर गया, वहीं सेंसेक्स दिन में कारोबार के उच्चस्तर 69,888.33 अंक पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Stock Market Update: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को पेश मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने के फैसले से स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया.बाजार विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों ने रेपो दर के मोर्चे पर यथास्थिति का स्वागत किया है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोपहर के कारोबार में जहां 21,000 अंक के स्तर को पार कर गया. दोपहर के कारोबार में निफ्टी 21,006.10 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में 25 शेयर लाभ में और 24 नुकसान में कारोबार कर रहे थे. इससे पहले 11 सितंबर 2023 को निफ्टी (Nifty50) इंडेक्स ने 20,000 के स्तर को पार किया था. 

निफ्टी में आई तेजी के चलते निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट इंडेक्स 0.1 प्रतिशत बढ़कर 9,975.60 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी बैंक 0.48 प्रतिशत ऊपर और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 21,133.30 अंक बढ़ा था.

वहीं, सेंसेक्स दिन में कारोबार के उच्चस्तर 69,888.33 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 19 शेयर लाभ में और 11 नुकसान में थे.

आज के कारोबार में बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में  सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में एलटीआईमाइंडट्री (3.17 प्रतिशत) शामिल हैं, इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील (2.97 प्रतिशत), एचसीएल टेक (2.96 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (1.41 प्रतिशत) और एलएंडटी (1.32 प्रतिशत) शामिल हैं. वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों में  बजाज फाइनेंस (1.37 प्रतिशत), हीरो मोटोकॉर्प (1.18 प्रतिशत ) हैं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire BREAKING: DGMO की बैठक से पहले PM Modi से मिलने पहुंचे तीनों सेना प्रमुख
Topics mentioned in this article