Stock Market Today: शेयर ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

Stock Market Today: आज ऑयल एंड गैस और ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
S
नई दिल्ली:

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. आज यानी 8 जनवरी के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 155.62 अंक की बढ़त के साथ 72, 181.77 अंक पर और निफ्टी 53.15 अंक के लाभ से 21,763.95 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गई. जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बढ़त को गंवा दिया.

सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 179.19 अंक (0.25%) टूटकर 71,846.96 पर जा पहुंचा. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NIFTY 50) 55.65  अंक (0.26%) फिसलकर 21,655.15 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाइटन सबसे अधिक लाभ में रहीं. जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में थे. आज ऑयल एंड गैस और ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,696.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.

Featured Video Of The Day
Meena Kumari की खातिर क्यों ठुकरा दिया प्राण ने Film Fare Award | Bollywood Trivia | Entertainment
Topics mentioned in this article