Stock Market Today: शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स एक बार फिर 72,000 के पार

Stock Market Today: सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी आई.

Advertisement
Read Time: 6 mins
S
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी बढ़त का सिलसिला बरकरार है. 5 जनवरी यानी शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 169.14 अंक (0.24%) की मजबूती के साथ 72,016.71 के लेवल पर खुला. जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty)  47.15 अंक (0.22%) की तेजी के साथ 21,705.75 पर खुला. शुरुआती कारोबारी में दर्ज तेजी आगे भी जारी रही.

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक बढ़त दर्ज करते हुए 72,156.48 के लेवल पर जाकर कारोबर कर रहा था. वहीं, निफ्टी 90 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 21,749.60 पर कारोबार करता नजर आया.

पावर इंडेक्स 1% और रियल्टी इंडेक्स 2.5% ऊपर
आज के शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें पावर 1 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 2.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

इन शेयरों में दिखी तेज हलचल
सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी आई. वहीं, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.

बीते दिन बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सर्वकालिक उच्चस्तर पर
बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 490.97 अंक या 0.69 प्रतिशत उछलकर 71,847.57 पर बंद हुआ था.इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3,24,010.1 करोड़ रुपये बढ़कर 3,68,32,843.41 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. वहीं, कल बीएसई सेंसेक्स में उछाल आने से निवेशकों की संपत्ति 3.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,513.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.

Featured Video Of The Day
Old Age Schools: बुजुर्गों को पढ़ा रहे बच्चे...Jharkhand के Tribal Region में बदलाव की हवा
Topics mentioned in this article