वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शेयर बाजार में गिरावट जारी

Stock Market Opening: आज के शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Share Market Today: आज शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले.
नई दिल्ली:

Share Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 20 अक्टूबर को भी गिरावट जारी रही. वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले. आज यानी हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 320.63 अंक गिरकर 65,308.61 पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty)  106 अंक फिसलकर 19,518.70 पर पहुंच गया.

पिछले दिन बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स  247.78 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 65,629.24 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.40 अंक या 0.24 प्रतिशत के नुकसान के साथ 19,624.70 अंक पर बंद हुआ था.

इन शेयरों में दिखी तेज हलचल

आज के शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई. जबकि नेस्ले, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे.

डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 83.18 पर 

बता दें कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी कोषों की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया.अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.17 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और फिर 83.20 पर पहुंच गया. इसके बाद 83.18 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर से पांच पैसे की गिरावट है.

जानें अन्य एशियाई बाजारों का हाल

वहीं, अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. इसके साथ ही अमेरिकी बाजार भी गुरूवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरूवार को 1,093.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: क्या Nitish Kumar बने रहेंगे Bihar Election में ‘X Factor’? | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article