शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 69,000 के पार, निफ्टी 20,800 पर, अदाणी ग्रुप शेयरों में बढ़त

Stock Market Today: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 169.94 अंक उछलकर 69, 035.06 के रिकॉर्ड स्तर पर और निफ्टी 52.60 अंक चढ़कर नई ऊचाई पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Stock Market Updates: पिछले दिन भारतीय जनता पार्टी के तीन राज्यों के चुनावों में शानदार जीत के बाद बाजार में हरियाली छा गई.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले. आज बेंचमार्क इंडेक्स जबरदस्त बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 169.94 अंक उछलकर 69, 035.06 के रिकॉर्ड स्तर पर और निफ्टी 52.60 अंक चढ़कर 20,739.40 की नई ऊचाई पर पहुंच गया.

वहीं, 9.15 बजे एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 0.59% बढ़कर 20,808.90 अंक पर पहुंच गया. जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.44% बढ़कर 69,168.53 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में आई तेजी के चलते अदाणी ग्रुप के सभी शेयर शानदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के साथ ही अदाणी ग्रीन के शेयर में आज रिकॉर्ड तेजी देखी गई है. अदाणी ग्रुप के शेयर में सबसे ज्यादा अदाणी ग्रीन में बढ़त आई है. ये शेयर आज 19 फीसदी तक उछल चुका है.

पिछले दिन भारतीय जनता पार्टी के तीन राज्यों के चुनावों में शानदार जीत के बाद बाजार में हरियाली छा गई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,383.93 अंक यानी 2.05 प्रतिशत उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 68,865.12 अंक पर बंद हुआ. कल कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 68,918.22 अंक तक चला गया था. सेंसेक्स में 20 मई, 2022 के बाद एक दिन में आई यह सबसे बड़ी तेजी थी.इसके साथ, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 5.81 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 343.48 लाख करोड़ रुपये हो गया  था.

आज यानी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.41 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.41 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट है.सोमवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 83.38 पर बंद हुआ था.
 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Digital Arrest के जाल में फंसे BJP नेता, खुद बताया कैसे हुए शिकार
Topics mentioned in this article