Stock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में जारी रिकॉर्ड तेजी पर लगा ब्रेक

Stock Market Open Today 29 December 2023 : साल 2023 के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स निशान पर खुले.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Stock Market Open Today: आज शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सपाट हुई है. साल 2023 के अंतिम कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले. सेंसक्स 58.79 अंक (0.081%) के नुकसान के साथ खुला है. वहीं, निफ्टी में भी कारोबार की शुरुआत 41.05 अंक (0.19%) की गिरावट के साथ 21,737.65 के लेवल पर हुई हैं.

बीते दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. कल शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन की तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम में गिरावट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच शेयर बाजार में तेजी आई.

कल के कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 371.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 72,410.38 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 123.95 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 21,778.70 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पांच दिन में 12,80,559.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,63,00,558.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,904.07 अंक यानी 2.70 प्रतिशत चढ़ा है जबकि निफ्टी में 628.55 अंक यानी 2.97 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.
 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 26/11 जैसी आशंका, Gujarat-Rajasthan Border पर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर रोक
Topics mentioned in this article