Stock Market : शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 648 अंक टूटा

बीएसई सेंसेक्स 648.25 अंक गिरकर 56,412.62 पर था. एनएसई निफ्टी 185.3 अंक गिरकर 16,917.25 पर आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शेयर बाजार में गिरावट का रुख (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई:

प्रमुख शेयर सूचकांकों (Stock Market) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई. इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में बिकवाली के साथ ही कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते ऐसा हुआ. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 648.25 अंक गिरकर 56,412.62 पर था. एनएसई निफ्टी 185.3 अंक गिरकर 16,917.25 पर आ गया.

अप्रैल में बढ़ी बेरोज़गारी, भारत में 7.83 फीसदी हुई बेरोज़गारी दर : रिपोर्ट

सेंसेक्स में टाइटन, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, मारुति और बजाज फिनसर्व गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक में बढ़त हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो के बाजार मध्य सत्र के सौदों में कमजोर थे. 

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.87 प्रतिशत गिरकर 106.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,648.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये VIDEO भी देखें- "गलत जानकारी दे रही है दिल्‍ली सरकार": कोयला संकट पर दिल्‍ली सरकार को ऊर्जा मंत्री का जवाब 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत ने Toss जीतकर गेंदबाजी चुनी |Asia Cup 2025 | India Vs Pakistan Match
Topics mentioned in this article