पटना चंदन मिश्रा मर्डर केस: CCTV में दिखे सभी 5 शूटरों की हुई पहचान, मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह हिरासत में

पटना के हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में एसटीएफ ने 5 शूटरों की पहचान कर ली है. इस मामले में फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ले में छापेमारी कर तौसीफ बादशाह को हिरासत में ले लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

चंदन मिश्रा मर्डर केस का मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह गिरफ्तार.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना के पारस अस्पताल में बंदी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने 5 शूटरों की पहचान कर ली है.
  • इस मामले के कथित मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह को फुलवारी शरीफ से हिरासत में लिया गया है, जो संत केरेंस स्कूल का पूर्व छात्र है.
  • पुलिस ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ले में छापेमारी कर संदिग्ध अपराधियों के घरों की तलाशी ली और परिजनों से पूछताछ की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Patna Chandan MIshra Murder Case: पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर के बंदी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बिहार पुलिस की STF टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने इस मामले में 5 शूटरों की पहचान कर ली है. साथ ही इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में तौसीफ बादशाह को हिरासत में ले लियाहै. पटना के फुलवारी शरीफ से छापेमारी के बाद तौसीफ बादशाह को पकड़ा गया. मुख्य आरोपी तौसीफ पटना के संत केरेंस स्कूल से पढ़ा है. सूत्रों की माने तो तौसीफ इस मामले की मुखिया आरोपी है.

पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती चंदन मिश्रा की हत्या के समय सीसीटीवी फुटेज में सभी 5 आरोपी नजर आए थे. इन सभी की पहचान कर ली गई है. साथ ही मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह को हिरासत में लिया गया. तौसीफ सीसीटीवी वीडियो में सबसे आगे नजर आया था.

चंदन मिश्रा मर्डर केस का मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह कौन है?

चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आर्म्स एक्ट के एक मामले में वह आरोपी है. बताया जा रहा है कि इन दिनों वह सुपारी लेकर हत्या करने और करवाने का भी काम करने लगा था. किन मामलों में उसकी भूमिका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। तौसीफ के पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। मां टीचर है। पुलिस उनके नंबर के रिकॉर्ड भी जांच रही है.

हत्या में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. शूटर्स के ठिकाने पर पुलिस दबिश दे रही है. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे शेरू गैंग का हाथ बताया जा रहा है. अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद बक्सर की ओर भागे हैं, इसलिए बक्सर के गैंग के घटना में शामिल होने का संदेह और बढ़ा है.

Advertisement
चंदन और शेरू दोनों पहले दोस्त थे, चंदन शेरू गैंग के नाम से अपना गैंग चलाते थे. बाद में दोनों अलग हो गए. यह भी बताया जा रहा है कि भागलपुर जेल में भी दोनों के बीच विवाद हुआ है.


पटना पुलिस ने इस मामले में फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ले में छापेमारी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला में छापेमारी की.

Advertisement

चंदन मिश्रा मर्डर केस का मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह.

पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया- वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या

चंदन मिश्रा मर्डर केस में पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा का बयान सामने आया है. कार्तिकेय मिश्रा ने कहा कि पटना पुलिस चंदन मिश्रा के हत्यारे तक पहुँच चुकी है. CCTV फ़ुटेज के आने के बाद अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पटना SSP ने आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द ही सभी अपराधी को पकड़ लेगी. SSP ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश की वजह से चंद्र मिश्रा की हत्या हुई.

Advertisement

पारस हॉस्पिटल में भर्ती चंदन मिश्रा की गोली मारकर हुई थी हत्या

मालूम हो कि गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में ICU में भर्ती चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना बेहद संगीन मानी जा रही है, क्योंकि अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह में घुसकर हत्या को अंजाम दिया. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध अपराधियों की तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement


पुलिस को सूचना मिली है कि वे अपराधी गुलिस्तान मोहल्ला के रहने वाले हैं, जिसके बाद एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस इलाके में घेरा डालकर छापेमारी शुरू की. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदन मिश्रा की हत्या वर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गई थी.

एक शूटर की मां सतार एजुकेशन मेमोरियल कॉलेज में 

टीम ने मोहल्ले में कई संदिग्ध घरों की तलाशी ली और अपराधियों के परिजनों से पूछताछ की गई. सूत्रों की मानें तो एक शूटर की मां सतार एजुकेशन मेमोरियल कॉलेज में  पदस्थापित है और उसी के नंबर से कुछ लोगों को फोन किया गया था और इस घटना को कारीत की गई थी.

पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकते हैं। फुलवारी शरीफ थाना और एसटीएफ की निगरानी में पूरे मोहल्ले को अलर्ट पर रखा गया है.

इनपुटः दानापुर से गौरव कुमार

यह भी पढ़ें - Bihar Murder Timeline: रक्तरंजित बिहार... 14 दिन में 28 मर्डर, पुलिस कर रही बारिश का इंतजार