पटना के पारस अस्पताल में बंदी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने 5 शूटरों की पहचान कर ली है. इस मामले के कथित मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह को फुलवारी शरीफ से हिरासत में लिया गया है, जो संत केरेंस स्कूल का पूर्व छात्र है. पुलिस ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ले में छापेमारी कर संदिग्ध अपराधियों के घरों की तलाशी ली और परिजनों से पूछताछ की.