भारत के ‘स्टील मैन’ जमशेद जे ईरानी का 85 साल की उम्र में निधन

ईरानी चार दशकों से अधिक समय से टाटा स्टील से जुड़े. वह 43 साल की विरासत को पीछे छोड़ते हुए जून 2011 में टाटा स्टील के बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टाटा स्टील ने ईरानी के निधन की जानकारी दी.
नई दिल्ली:

टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक और भारत के ‘स्टील मैन' कहे जाने वाले जमशेद जे. ईरानी का सोमवार देर रात जमशेदपुर में निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. टाटा स्टील ने ईरानी के निधन की जानकारी दी. ईरानी चार दशकों से अधिक समय से टाटा स्टील से जुड़े. वह 43 साल की विरासत को पीछे छोड़ते हुए जून 2011 में टाटा स्टील के बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए थे.

विदेश में शिक्षा ग्रहण करने और पेशेवर जीवन की शुरुआत करने के बाद, ईरानी 1968 में ‘टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी' (अब टाटा स्टील) में शामिल होने के लिए भारत लौट आए. वह कंपनी से अनुसंधान और विकास के प्रभारी निदेशक के सहायक के रूप में जुड़े.

ये भी पढ़ें ; "एक्ट ऑफ गॉड' या 'एक्ट ऑफ फ्रॉड"; मोरबी घटना पर जदयू नेता का पीएम मोदी से सवाल

टाटा स्टील और टाटा संस के अलावा, डॉ ईरानी ने टाटा मोटर्स और टाटा टेलिसर्विसेज सहित टाटा समूह की कई कंपनियों के निदेशक के रूप में भी काम किया. ईरानी के परिवार में उनकी पत्नी डेज़ी ईरानी और उनके तीन बच्चे जुबिन, निलोफ़र और तनाज़ हैं.

VIDEO: देश-प्रदेश : ओरेवा कंपनी के नौ कर्मचारी गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: BJP में शामिल हुईं Maithili Thakur, इस Seat से लड़ेंगी चुनाव | Bihar Elections 2025