हैदराबाद में अत्याधुनिक पुलिस कमांड सेंटर बनकर तैयार, पुलिस और आपदा प्रबंधन को मिला नया आयाम

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने आज एक अत्याधुनिक पुलिस कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया. इस केन्द्र से आपदा प्रबंधन के काम-काज को भी अंजाम दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हैदराबाद का अत्याधुनिक पुलिस कमांड सेंटर
हैदराबाद:

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने आज एक अत्याधुनिक पुलिस कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया. इस केन्द्र से आपदा प्रबंधन के काम-काज को भी अंजाम दिया जाएगा. Telangana State Police Integrated Command and Control Centre (TSPICCC) करीब 83.5 मीटर लंबी इमारत है जिसमें 480 सीटों वाला सभागार, एक मीडिया केंद्र, प्रशिक्षण सुविधाएं और एक सम्मेलन हॉल 6.42 लाख वर्ग फुट में फैले हुए हैं. इस इमारत के साथ 2.16 लाख वर्ग फुट पर पार्किंग शामिल है. कांच के बाहरी दीवार के साथ सोलर पैनल और एसटीपी जैसी सुविधाएं हैं.

हैदराबाद पुलिस कमिश्नरेट टॉवर A में स्थित है जो एक 20 मंजिला इमारत है. टॉवर B एक टेक्नोलॉजी फ्यूजन सेंटर है, जिसे विभिन्न ऐप, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली, जैसे डायल 100, सोशल मीडिया और राजमार्गों से डेटा एकत्र करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

टावर E की चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल पर स्थित एक बहु-एजेंसी एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर है. टावर में राज्य के गृह मंत्री, राज्य पुलिस प्रमुख और अन्य शीर्ष अधिकारियों के लिए अलग-अलग कमरे बने हैं. सातवीं मंजिल पर एक वॉर रूम भी है जहां से मुख्यमंत्री आपदा राहत या आपातकालीन कार्यों की देखरेख कर सकते हैं.

Advertisement

यातायात नियंत्रण अधिकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष से कार्य करना जारी रखेंगे, हालांकि कमांड कंट्रोल सेंटर की पांचवीं मंजिल को उनके कामकाज के लिए आवंटित किया गया है. इसमें ई-चालान डिवीजन और तकनीकी टीमें होंगी.

Advertisement

अब तक तेलंगाना राज्य पुलिस एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र में मीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं है लेकिन इसे जनता के लिए खोले जाने की योजना है. मुख्यमंत्री को उम्मीद है कि पुलिस केन्द्र एक मील का पत्थर साबित होगा और यह उनकी कार्यशैली को भी रेखांकित करेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raid 2 Film पर Ritesh Deshmukh और Rajkumar Gupta से खास बातचीत। Ajay Devgn | Spotlight