बेंगलुरु में भगदड़: बाहर फैन्स की 11 लाशें, अंदर जारी रहा जश्न... यह हंसी चुभती है

बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मचे भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. भगदड़ किस वजह से मची इसे लेकर अब पुलिस की जांच चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RCB की विक्ट्री परेड की ये तस्वीरें हैरान करती हैं
बेंगलुरु:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अचानक मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि भगदड़ उस समय मची जब आरसीबी की टीम स्टेडियम के अंदर मौजूद थी और आईपीएल में खिताब जीतने का जश्न मना रही थी. इस भगदड़ के बाद अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो बेहद हैरान करने वाली हैं. 

बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के मेन गेट के पास ये हादसा हुआ है. कहा जा रहा है कि हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने से भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर हड़कंप मच गया. स्थिति बहुत ही खतरनाक बन गई. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

भगदड़ मचने से स्टेडियम के बाहर आरसीबी के कई प्रशंसक बेहोश भी हो गए थे. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी एक दूसरे की मदद की थी. कुछ लोग घायलों को सीपीआर देते भी देखे गए.

इस हादसे को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के निकट भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई है.वहीं 50 लोग घायल हैं. हमारी उम्मीद से कहीं अधिक लोग बेंगलुरु में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के वास्ते इकट्ठा हुए थे. 

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसमें हजारों की संख्या में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रशंसक पहुंचे हैं.

Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder के बाद Ravi Kishan को धमकी! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article