बेंगलुरु में भगदड़: बाहर फैन्स की 11 लाशें, अंदर जारी रहा जश्न... यह हंसी चुभती है

बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मचे भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. भगदड़ किस वजह से मची इसे लेकर अब पुलिस की जांच चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु में भगदड़: बाहर फैन्स की 11 लाशें, अंदर जारी रहा जश्न... यह हंसी चुभती है
RCB की विक्ट्री परेड की ये तस्वीरें हैरान करती हैं
बेंगलुरु:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अचानक मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि भगदड़ उस समय मची जब आरसीबी की टीम स्टेडियम के अंदर मौजूद थी और आईपीएल में खिताब जीतने का जश्न मना रही थी. इस भगदड़ के बाद अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो बेहद हैरान करने वाली हैं. 

बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के मेन गेट के पास ये हादसा हुआ है. कहा जा रहा है कि हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने से भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर हड़कंप मच गया. स्थिति बहुत ही खतरनाक बन गई. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

भगदड़ मचने से स्टेडियम के बाहर आरसीबी के कई प्रशंसक बेहोश भी हो गए थे. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी एक दूसरे की मदद की थी. कुछ लोग घायलों को सीपीआर देते भी देखे गए.

Advertisement

इस हादसे को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के निकट भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई है.वहीं 50 लोग घायल हैं. हमारी उम्मीद से कहीं अधिक लोग बेंगलुरु में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के वास्ते इकट्ठा हुए थे. 

Advertisement

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसमें हजारों की संख्या में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रशंसक पहुंचे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
London Plane crash: साउथेंड एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ विमान...टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हुआ
Topics mentioned in this article