पटना:
बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई है. यह भगदड़ राजा दल पूजा पंडाल में हुई. हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है. साथ ही भगदड़ में करीब दर्जन भर लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित राजा दल पूजा पंडाल के पास हुआ. जहां पर अचानक से भगदड़ मच गई. भगदड़ में दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. तीनों मृतकों के शव को सदर अस्पताल में लाया गया है. मृतकों की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और पुलिस पदाधिकारी भी पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें-:
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?