इतिहास अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न करने वाले कृत्यों से भरा पड़ा है : स्टालिन

स्टालिन ने कहा कि इस्लामोफोबिया के खिलाफ जंग का अंतरराष्ट्रीय दिवस पर हम अल्पसंख्यकों का व्यवस्थागत दमन के खिलाफ लड़ने और संविधान के मूल्यों के तहत उनके अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चेन्नई:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि ‘इतिहास अल्पसंख्यों का उत्पीड़न करने वाले कृत्यों से भरा पड़ा है.' उन्होंने साथ ही लोगों से अल्पसंख्यकों के ‘व्यवस्थागत दमन' के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया. ‘इस्लामोफोबिया के खिलाफ जंग का अंतरराष्ट्रीय दिवस' पर स्टालिन ने सोशल मीडिया के जरिये अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का संदेश दिया जो भारत के संविधान में निहित है.

उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव और उनके उत्पीड़न से भरा पड़ा है और मानवता के ऊपर काला धब्बा बना रहेगा. इस्लामोफोबिया के खिलाफ जंग का अंतरराष्ट्रीय दिवस पर हम अल्पसंख्यकों का व्यवस्थागत दमन के खिलाफ लड़ने और संविधान के मूल्यों के तहत उनके अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लें.''

ये भी पढ़ें-

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: मराठी भाषा विवाद पर क्या बोले Ram Kadam? | Language Controversy | NDTV India
Topics mentioned in this article