केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद SSC परीक्षा मामले में बनी बात, शिक्षकों ने NDTV को दिया धन्यवाद

शिक्षक अभिनय शर्मा और राकेश यादव ने एनडीटीवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया के समर्थन की वजह से हमारी यह जीत हुई है. खासकर एनडीटीवी हमारे मुद्दे शुरू से उठा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने SSC परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर शिक्षकों और SSC चेयरमैन के साथ बैठक की.
  • शिक्षकों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उनकी बातों को स्वीकार किया और SSC परीक्षा में सुधार का आश्वासन दिया.
  • छात्रों और शिक्षकों ने हाल ही में विरोध में प्रदर्शन किया था, जिसमें पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

एसएससी परीक्षा (SSC Exam) में अनियमितताओं को लेकर छात्रों और शिक्षकों के हालिया विरोध-प्रदर्शन के बाद अब सोमवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री जितेंद्र सिंह ने शिक्षकों और एसएससी चेयरमैन के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में मंत्री ने शिक्षकों की बात को स्वीकार किया और सुधार का आश्वासन दिया है. अब जिन सेंटर्स पर छात्रों को परीक्षा के समय दिक्कत हुई थी, वहां छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. इसे लेकर शिक्षकों ने एनडीटीवी को धन्‍यवाद दिया और कहा कि एनडीटीवी शुरू से ही हमारे मुद्दे को उठा रहा है. 

गणित पढ़ाने वाले शिक्षक अभिनय शर्मा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि हमारी आज की मीटिंग बहुत सार्थक रही. मंत्री जी के सामने हमने अपनी बातें रखीं और उन्होंने उन बातों को मान लिया. छात्रों को अब गलत सवाल पूछने पर जो 100 रुपये देने पड़ते थे, अब वह वापस कर दिए जाएंगे. साथ ही SSC-CPO का परिणाम एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य मांगों को भी मान लिया गया है.

शिक्षकों ने एनडीटीवी को दिया धन्‍यवाद

रेलवे परीक्षा की तैयारी कराने वाले राकेश यादव ने भी एनडीटीवी से बात की और कहा कि केंद्रीय मंत्री ने रेलवे की परीक्षा में हो रही देरी पर अगले सप्ताह रेलवे के चेयरमैन और मंत्री के साथ मीटिंग करवाने का आश्‍वासन दिया है. साथ ही उन्होंने भी कहा कि मंत्री ने उनकी बातों को माना है. 

दोनों ही शिक्षकों ने एनडीटीवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया के समर्थन की वजह से हमारी यह जीत हुई है. खासकर एनडीटीवी हमारे मुद्दे शुरू से उठा रहा है.

छात्रों-शिक्षकों ने किया था विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि एसएससी की परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे अन्य परीक्षाओं तक जुड़ता गया, जिसके बाद दिल्ली समेत देशभर में इसे लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ. बीते गुरुवार को पहली बार एसएससी के छात्र और शिक्षक दोनों परीक्षाओं में हो रही अनियमिताओं को लेकर सड़क पर उतरे. इस दौरान पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों को डीओपीटी मंत्रालय जाने से पहले ही हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में छात्र जंतर मंतर पहुंचे थे.

Featured Video Of The Day
UP Flood: कुदरत का कहर या फिर सिस्टम की लापरवाही? | Uttarakhand Flood | X Ray Report
Topics mentioned in this article