उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में नेपाल सीमा पर चामीगाड़ में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान लापता हो गया है. इस संबंध में एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक ने टनकपुर कोतवाली में जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
टनकपुर के कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि एसएसबी की पांचवीं वाहिनी ई-कंपनी, कलढुंगा की चामीगाड़ स्थित सीमा चौकी पर तैनात 35 वर्षीय दीपक कुमार यादव के शुक्रवार देर शाम से परिसर से ही लापता होने की सूचना दी गयी है.
उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलवर ढाकी निवासी जवान की तलाश में उसके साथियों ने पूरा परिसर छान मारा, लेकिन उसका पता नहीं लग सका.
इसके बाद पंचम वाहिनी के सहायक उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह ने टनकपुर कोतवाली में जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
उन्होंने बताया कि जवान की तलाश की जा रही है. उसके मोबाइल फोन की स्थिति (लोकेशन) जानने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा एसएसबी कलढुंगा के स्थानीय लोगों से भी जवान के संबंध में पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें -
-- सुखविंदर सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली, मुकेश अग्निहोत्री बने डिप्टी सीएम
-- Exclusive :"अरविंद केजरीवाल ने बहुत नुकसान किया"-गुजरात चुनाव में हार पर बोले गहलोत